तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में तीन दिनी टीएमयू इंटरस्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शंखनाद
ख़ास बातें
कुलाधिपति बोले,सभी खिलाड़ी टीम स्प्रिट से खेलिएगा
चैंपियनशिप में भाग्य आजमाएंगी सोलह टीमें
फर्स्ट डे गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल,आरएसडी एकेडमी, एनपीएस पब्लिक स्कूल और एसएनए एकेडमी की टीमें रहीं विजयी
खिलाड़ी मन से खेलें,कड़ी मेहनत से खेलें
टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से टीएमयू इंटरस्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप का शंखनाद हो गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी,ट्रैफिक श्री अशोक कुमार सिंह के संग – संग कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिशन श्री अवनीश पवारिया, मेजबान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा की गरिमामयी मौजूदगी रही। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस तीन दिनी चैंपियनशिप में 16 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन ख़बर लिखे जाने तक गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल,आरएसडी एकेडमी,एनपीएस पब्लिक स्कूल और एसएनए एकेडमी की टीमें विजयी रहीं। ये सभी टीमें मुरादाबाद की हैं। चैंपियनशिप का फाइनल 23 नंबर को होगा।
एएसपी श्री सिंह ने अपने आशीर्वचन में कहा, यह जरूरी नहीं है,स्पोर्ट्समैन की परफॉर्मेंस हमेशा अच्छी रहे। यदि कोई खिलाड़ी आज बेस्ट प्रदर्शन नहीं दे सका तो कल देगा,लेकिन लगातार कड़ी मेहनत और मन से खेलिएगा। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने कहा,खिलाड़ियों को हमें टीम स्प्रिट से खेलना चाहिए।
उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा, आप नेशनल और इंटरनेशनल खेलकर अपने शहर,कॉलेज और माता – पिता का नाम रोशन कीजिएगा। मुख्य अतिथि ने टीमों के साथ आए कोच और मैनेजर्स को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया,जबकि इससे पूर्व कुलाधिपति ने मुख्य अतिथि को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
चैंपियनशिप के पहले दिन गोल्डन गेट ने विल्सोनिया स्कॉलर्स होम को 28-0, आरएसडी ने विल्सोनिया कॉलेज को 51-0,एमपीएस ने एनपीएस पब्लिक स्कूल को 10- 4, जबकि एसएनए ने राजश्री स्कॉलर्स को 18 -11 से हरा दिया।