सीएम धामी की त्वरित कार्यप्रणाली: घोषणा के दो घंटे भीतर जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु शासनादेश जारी
देहरादून।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी त्वरित निर्णय क्षमता और प्रशासनिक सक्रियता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण की घोषणा करने के महज दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी कर राज्य सरकार ने कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
₹1013.95 लाख की परियोजना को मिली मंजूरी
राज्य योजना के अंतर्गत जनपद उधमसिंह नगर की विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में स्थित जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डी.बी.एम. (Dense Bituminous Macadam) और बी.सी. (Bituminous Concrete) कार्यों द्वारा सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के लिए कुल ₹1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
तेज फैसले, त्वरित क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम के दौरान इस मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल सुधारने की घोषणा की और अधिकारियों को दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए। शासन ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आदेश जारी कर दिए, जिससे शासन की तेज कार्यप्रणाली की प्रशंसा हो रही है।
सड़क सुधार से जनता को मिलेगा लाभ
जैतपुर-धनौरी मार्ग का सुदृढ़ीकरण इस क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। यह मार्ग न केवल स्थानीय परिवहन को सुगम बनाएगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करेगा।