135वीं जयंती पर सीएम धामी ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि, कहा – वंचितों के मसीहा थे डॉ. अंबेडकर

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर सीएम आवास स्थित डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और उनके महान योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उन्होंने अपने सिद्धांतों और दूरदर्शिता से भारत को एक मजबूत लोकतंत्र की नींव दी।

सीएम धामी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने समानता, न्याय और भाईचारे की भावना को समाज में स्थापित करने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “बाबा साहेब का जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और शिक्षा के बल पर परिवर्तन संभव है। उनकी जयंती हमें उनके बताए मार्ग पर चलने और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने की प्रेरणा देती है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.