UCC लागू करने पर सीएम धामी को मिला सम्मान, भीमराव अंबेडकर जयंती पर जनता ने फूलों से किया स्वागत

हरिद्वार – बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम के बावजूद भारी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में मुख्यमंत्री धामी का लोगों ने फूल बरसाकर और ज़ोरदार नारों के साथ स्वागत किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा,

“यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि उस सोच और संकल्प का है जो समाज में न्याय, समानता और समरसता की नींव रखता है।”

सीएम धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जिसने समान नागरिक संहिता को धरातल पर उतार कर बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार किया है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई घोषणाएं भी कीं:

  • हरिद्वार में ‘बाबा साहब समरसता स्थल’ का निर्माण होगा।

  • अनुसूचित समाज के महान व्यक्तित्वों के नाम पर बहुद्देशीय भवनों की स्थापना की जाएगी।

  • समाज में समरसता और जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.