चमोली जिलाधिकारी चमोली व पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिलाई गई राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ व निकाला गया फ्लैग मार्च।

चमोली जिलाधिकारी चमोली व पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिलाई गई राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ व निकाला गया फ्लैग मार्च।

देश के एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतन्त्रता सैनानी,भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती….. चमोली पुलिस प्रसाशन व समस्त विभागों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में धूम-धाम से मानाया गया,

इस अवसर पर पुलिस मैदान गोपेश्वर में सर्वप्रथम जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना द्वारा उपस्थित NCC कैडिटों, पुलिस व अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मगणों व तायक्वोंडो गोपेश्वर के बच्चों को राष्ट्रीय एकता व अखंण्डता की शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर आयोजित साईकिलिंग को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चमोली ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

तदोपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता बनाये रखने के संदेश देने हेतु पुलिस मैदान गोपेश्वर से मन्दिर मार्ग गोपेश्वर तक उपस्थित जवानों NCC कैडिट, तायक्वोंडो गोपेश्वर के बच्चों व अन्य विभाग के अधि0/कर्म0गणों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता दिवस पर चौकी देवाल थाना थराली पर श्री विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग तथा सभी कोतवाली/थाना/ईकाई पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखण्डता की शपथ दिलाई गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.