मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल कर्मियों के आश्रितों को सौंपे 50-50 लाख रुपये के चेक
कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज योजना के तहत दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के परिवारों को मिला आर्थिक संबल
देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उपनल (Uttarakhand Purv Sainik Kalyan Nigam Ltd.) के माध्यम से सेवारत तीन कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरांत उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए।
यह सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सहयोग से संचालित कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत दी गई है, जिसका उद्देश्य सरकारी, अर्द्धसरकारी और उपनल कर्मचारियों को बीमा एवं अन्य वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।
तीन उपनल कर्मियों के परिजनों को मिला आर्थिक सहयोग
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिन कर्मियों के परिवारों को सहायता राशि सौंपी, उनमें —
-
श्री बृजेश कुमार, उपनल के माध्यम से विद्युत वितरण खंड, जसपुर में तैनात थे। उनकी जनवरी 2025 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई।
-
श्री तसलीम, जो ब्रिडकुल देहरादून में कार्यरत थे, उनका निधन नवंबर 2024 में सड़क दुर्घटना में हुआ।
-
श्री संजीव कुमार, विद्युत वितरण खंड, हरिद्वार में तैनात थे, उनकी मृत्यु फरवरी 2025 में सड़क दुर्घटना में हुई।