सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(CEIPET) उत्तराखंड शिक्षा विज्ञान उत्तराखंड रिसर्च सेंटर द्वारा छात्रों को दी जाने वाली टेक्निकल गतिविधियों का भ्रमण i

डोईवाला
संजय राठौर
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(CEIPET)
उत्तराखंड शिक्षा विज्ञान उत्तराखंड रिसर्च सेंटर द्वारा छात्रों को दी जाने वाली टेक्निकल गतिविधियों का भ्रमण i

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विज्ञानं शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (युसर्क) ने हरज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा पब्लिक इंटर कॉलेज में पढने वाले छात्र छात्राओ को डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) संस्थान का भ्रमण कराया I कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों के स्वागत से किया गया इसके बाद कार्यक्रम संयोजक श्री समीर पुरी ने सिपेट संस्थान की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताया तथा स्किल , टेक्नोलॉजी , शैक्षणिक तथा रिसर्च (STAR) गतिविधियों के बारे बताया इसके बाद सभी स्कूली छात्र- छात्राओ ने विज्ञानं और टेक्नोलॉजी के अंतर को समझा ,

इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का अवलोकन किया जिसमे प्लास्टिक प्रोसेसिंग वर्क शॉप में विभिन्न प्रकार की प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली तकनीक जैसे ऑटोमोबाइल , एग्रीकल्चर , मेडिकल डिवाइस, ट्रांसपोर्ट इत्यादि के क्षेत्र इंजेक्शन मोल्डिंग , एक्सट्रूजन, ब्लो मोल्डिंग , रोटेशनल मोल्डिंग , ट्विन स्क्रू कम्पाउण्डर , रीसाइक्लिंग एक्सट्रूडर इत्यादि NABL प्रमाणित प्लास्टिक परिक्षण प्रयोगशाला जिनमे प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और मटेरियल का परिक्षण करने वाली मशीनों जैसे – मेल्ट फ्लो इंडेक्स, यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन , एटॉमिक एब्सोर्बशन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, एफ.टी.आई.आर. , डी. एस.सी. , डब्लू. वी.टी.आर. तथा टूल रूम विभाग में प्लास्टिक प्रोडक्ट को आकार देने के लिए जिन मोल्ड अथवा डाई तथा नोज़ल इत्यादि का प्रयोग किया जाता है उनको बनाने के लिए उपयोग में आने वाली सी.एन.सी.- लेथ, सी.एन.सी.- मिलिंग, वायर कट- ई.डी एम इत्यादि मशीनों के कार्य को बारीकी से देखा और उनके उपयोगो को समझा I इसके साथ छात्र- छात्राओ को सिपेट के तकनीकी अधिकारी – साईंराज आदित्य कुमार वर्मा ने विभिन्न प्लास्टिक उद्योगों को प्रदान की जाने वाली तकनिकी सेवाओ तथा तृतीय पक्ष इंस्पेक्शन सेवाओ के साथ साथ पी.वी..सी. / एच .डी.पी.ई. पाइप टेस्टिंग तथा गेहू अथवा अनाज को पैक किये जाने वाले वोवन सैक बैग टेस्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी I कार्यक्रम के अंत में सिपेट के टूल रूम विभागाध्यक्ष श्री पार्थ सारथी दस ( सहायक तकनीकी अधिकारी ) ने सभी को धन्यवाद प्रकट किया I इस अवसर पर उत्तराखंड विज्ञानं शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (युसर्क) से डॉ. श्री ओम प्रकाश नौटियाल (साइंटिस्ट), डॉ. श्री भारतोष शर्मा (साइंटिस्ट), श्री उमेश जोशी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर ), श्री हेमंत कुमार गुप्ता (इनवायरमेंटलिस्ट)- पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, चंद्रशेखर गैरोला(सहायक अध्यापक) – विद्या मंदिर डोईवाला , विवेक बधानी (सहायक अध्यापक) – पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला, सिपेट के टेस्टिंग विभाग से श्री रत्नेश, प्रोसेसिंग विभाग से- श्री तपस्वी काले तथा टूल रूम विभाग से श्री थिरुमल. एम उपस्थित रहे

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.