SDRF जौलीग्रांट मुख्यालय में लगा स्तन कैंसर जागरूकता कैम्प

डोईवाला
संजय राठौर
SDRF जौलीग्रांट मुख्यालय में लगा स्तन कैंसर जागरूकता कैम्प

स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज़्यादा होने वाला कैंसर है। महिलाओं के समस्त कैंसरों में से एक तिहाई मामले कैंसर के होते है। भारत मे हर दूसरी महिला में स्तन कैंसर का पता चलता है। लगभग 50 प्रतिशत मामले 25 से 50 की उम्र वाले लोगों में सामने आते है। भारत मे स्तन कैंसर होने पर जीवित रहने की दर कम है क्योंकि इसका पता देर से चलता है। स्तन कैंसर के बढती दर को कम करने के लिए महिलाओं को स्तन कैंसर के सम्बन्ध जागरूक करना आवश्यक है ।

UPWWA (उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसियेन) अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक द्वारा BREAST CANCER AWARENESS अक्टूवर माह मे BREAST CANCER के सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद/ ईकाइयों में महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस कार्मिकों के परिवार की महिलाओं के मध्य जागरूकता फैलाने के लिए

अभियान चलायें जाने का निर्णय लिया गया। आज एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्राण्ट में BREAST CANCER AWARENESS CAMP का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी रामा हिमालयन के सीनियर महिला डाॅक्टर श्रीमती आँचल अग्रवाल द्वारा स्तन कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। महिला डॉक्टर आँचल अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गयी कि स्तन कैंसर के विकास के जोखिम कारकों में मोटापा,

शारीरिक व्यायाम की कमी, शराब, स्तन कैंसर का पारिवारिक इतिहास इत्यिादि शामिल है। स्तन कैंसर का समय रहते यदि का पता चल जाय तो इस बीमारी का इलाज सम्भव है इसीलिए समय – समय पर महिलाओं को स्वयं अपना शारीरिक परीक्षण करवाना चाहिए जिससे कि कैंसर की सम्भावना होने पर डाॅक्टरों द्वारा उचित उपचार किया जा सके। डाॅक्टर आँचल अग्रवाल ने जानकारी देते हुयें बताया कि स्तन कैंसर हेतु महिलाओं को कम से कम 03 वर्ष मे शारीरिक परीक्षण करवाना चाहिए साथ ही अपने आस – पास अन्य महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में व इससे सम्बन्धित परीक्षण के बारे में जागरूक करना चाहिए।

BREAST CANCER AWARENESS CAMP के आयोजन में एसडीआरएफ की महिला अधिकारी /कर्मचारी व पुलिस कार्मिकों के परिवार की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। डाॅक्टर आँचल अग्रवाल व उनके सहयोगी डाॅक्टरों द्वारा इस कैम्प में उपस्थित सभी महिलाओं का शारीरिक परीक्षण किया गया तथा सभी को व्यक्तिगत रूप से सलाह भी दी ।

सहायक सेनानायक एसडीआरएफ श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा स्वामी रामा हिमालयन के डाॅक्टर आँचल अग्रवाल व उनके सहयोगी डाॅक्टरों को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्राण्ट में आयोजित BREAST CANCER AWARENESS CAMP के सफल आयोजन में दिये गये उनके विशिष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.