मेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु और कर्नाटक के भाजपा नेता आमने-सामने, जानें किसने क्या कहा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बासवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी तमिलनाडु के विरोध के बावजूद राज्य मेकेदातु परियोजना के लिए मंजूरी हासिल करेगा। कर्नाटक कावेरी नदी पर इस पेयजल परियोजना को जरूर लागू करेगा। उधर, भाजपा की तमिलनाडु इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कर्नाटक के निर्णय के विरोध का फैसला किया है।
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह (अन्नामलाई) अपना काम करेंगे। अन्नामलाई की भूख हड़ताल से हमारा लेनादेना नहीं है।’ उन्होंने कहा कि कावेरी के पानी पर कर्नाटक का पूरा अधिकार है और वह मेकेदातु परियोजना को निश्चित तौर पर लागू करेंगे। बोम्मई ने बताया, ‘राज्य ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केंद्र को सौंप दी है। हम इसके लिए मंजूरी प्राप्त करेंगे। चाहे कई भूखे रहे या खाए।’ उधर, तमिलनाडु भाजपा ने कावेरी डेल्टा क्षेत्र में पांच अगस्त को एक दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया है।