बीजेपी ने 102 बागियों पर की कार्रवाई की घोषणा, निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत 11 जनवरी से
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चुनावी रणनीति को लेकर आज भाजपा मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में निकाय चुनाव के लिए आगामी योजनाओं और प्रचार कार्यों पर चर्चा की गई, साथ ही पार्टी में बागी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि लगभग 102 बागी नेताओं की सूची तैयार की गई है, जिनके खिलाफ जल्द ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई पार्टी के आंतरिक अनुशासन को बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है। जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वह इस कार्रवाई को जल्द से जल्द लागू करें।
बैठक में निकाय चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सोशल मीडिया मैनेजमेंट, प्रचार प्रसार के लिए गठित टीमों और स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों पर भी विचार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी 11 जनवरी से अपनी प्रचार गतिविधियां शुरू करेगी और 13 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर्ण प्रयाग से इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रमों का उद्देश्य हर नगर निगम और नगर पालिका के जिला मुख्यालयों में जनसभाओं का आयोजन करना है। बीजेपी का मानना है कि इससे पार्टी के पक्ष में माहौल बनेगा। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविवार को कोटद्वार से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे।
बीजेपी ने आगामी निकाय चुनावों को लेकर प्रचार तेज करने का फैसला किया है, जिससे पार्टी को अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले एक मजबूत स्थिति हासिल हो सके।
102 बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
11 जनवरी से प्रचार अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री धामी का कर्ण प्रयाग से प्रचार अभियान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कोटद्वार से प्रचार अभियान
बीजेपी का प्रचार तेज करने का निर्णय