बद्रीनाथ लामबगड में पिछले 12 घंटों से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद..
चमोली- लामबगड में पिछले 12 घंटों से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद, जिलाधिकारी भी रविबार को यहां फंसे रहे
-सड़क बंद रहने के कारण रविवार की सुबह जिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ पैदल ही नाले को किया पार
(बद्रीनाथ
पहाड़ों में अभी भी बारिश का कहर जारी है बद्रीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड में भारी बोलडर आने के कारण पिछले 12 घंटों से अवरुद्ध हो रखा है ,यहां पर बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पूरी तरह से नाले में तब्दील हो रखा है सड़क पर भारी बोलडर और मलवा आने के कारण लगभग 20 मीटर सड़क यहां पर क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं बद्रीनाथ से मास्टर प्लान कार्यों की समीक्षा कर वापस आ रहे जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना भी सड़क बंद होने के कारण कल सेलामबगड में ही फंसे रहे आज सोमवार को भी जब सुबह तक सड़क नहीं खुली तो जिलाधिकारी चमोली ने अपनी टीम के साथ किसी तरह से इस नाले को पैदल ही क्रॉस किया जिसके बाद वे गोपेश्वर मुख्यालय के लिए रवाना हुए
वहीं अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अपनी मशीनों की सहायता से सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है, कंपनी की मशीनें पहाड़ी से आए मलबे को हटाने में जुट गई है लेकिन अभी भी लामबगड नाले में पानी का उफान काफी तेज है जिस कारण से यहां पर सड़क अभी भी सुचारू नहीं हो पाई है ,बता दें कि लामबगड नाला बद्रीनाथ यात्रा में पिछले एक दशक से अवरोधक सिद्ध हो रहे हैं बरसात के समय में प्रतिवर्ष यहां पर नाला उफान पर रहता है जिस कारण से बद्रीनाथ आने जाने वालों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
लेकिन अभी तक इसका स्थाई ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है अब देखना होगा कि आने वाले समय में सरकार इस नाले के स्थाई ट्रीटमेंट के लिए क्या व्यवस्था करती है