कल देहरादून से अरविंद केजरीवाल नव परिवर्तन अभियान शुरू करेंगे

कल देहरादून से अरविंद केजरीवाल नव परिवर्तन अभियान शुरू करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 3 जनवरी को देहरादून आएंगे वह यहां से उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आगामी नव परिवर्तन अभियान की शुरुआत करेंगे इस अभियान से आप 3 लाख नव परिवर्तन प्रमुख बनाने का लक्ष्य लेकर चलेगी बैठक लेने के बाद पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भाजपा-कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि 11 साल भाजपा और 10 साल कांग्रेस ने राज्य चलाया लेकिन 21 सालों में उन्होंने केवल मुख्यमंत्री बदले जनता की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया उन्होंने बताया कि चुनाव के अंतिम 45 दिनों के लिए बने अभियान को गति देने के लिए वह देहरादून आए हैं बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को सरकार बनने पर चार बड़ी गारंटी दी है जिसमें सबसे पहले गारंटी 300 यूनिट मुफ्त बिजली में 14 लाख से ज्यादा परिवार पंजीकरण करवा चुके हैं हर घर को रोजगार नहीं तो पांच हजार रुपये महीने वाले अभियान में करीब आठ लाख युवा जुड़ चुके हैं तीर्थ यात्रा गारंटी के तहत दो लाख से ज्यादा लोग आप पार्टी से जुड़े हैं और चौथी गारंटी एक हजार प्रतिमाह हर 18 वर्ष से उपर की महिला को राशि के तहत अभी तक एक लाख से अधिक महिलाएं अपना पंजीकरण करा चुकी हैं आपको बता दे देहरादून के परेड मैदान में यह रैली आयोजित की जाएगी इसमें कर्नल कोठियाल भी मौजूद रहेंगे इसके अलावा नौ जनवरी से आप पार्टी उत्तराखंड के अंदर नवनिर्माण अभियान जांच करेगी जिसकी शुरुआत उत्तराखंड की नौ जगहों गंगोत्री टिहरी श्रीनगर बागेश्वर अल्मोडा हल्द्वानी देहरादून हरिद्वार काशीपुर पर होगी उन्होंने बताया कि आप के वरिष्ठ नेता इन जगहों पर पहुंचकर अभियान की शुरुआत करेंगे सभी 70 विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.