देश सेवा में हर पल तैयार सैनिक

डोईवाला
रिपोर्टये~~ संजय राठौर

भूतपूर्व सैनिकों ने की खुशी जाहिर
उत्तराखंड के मनोनीत लेफ्टिनेंट जनरल
(से0 नि) महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह को दिया बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं
भूतपूर्व सैनिक संगठन डोईवाला द्वारा रानी पोखरी के नागाघेर मे कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी भूतपूर्व सैनिक भूतपूर्व अर्धसैनिक मौजूद रहे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिक को शीर्ष महामहिम राज्यपाल का पद देकर भारत सरकार द्वारा सैनिकों का मान बढ़ाया

उत्तराखंड में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड वीर भूमि के लिए बार फिर सेवा देने का मौका दिया देश की सेना को अपने जीवन के कई साल सेवा देने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोनीत महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह का भूतपूर्व सैनिकों ने सम्मान करते हुए बधाई संदेश और शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक भगत सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और उत्तराखंड में सरकार द्वारा सैन्यधाम भी बनाया जा रहा है उसका हम सभी भूतपूर्व सैनिक सम्मान और स्वागत करते हैं संगठन द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल ( से०नि )गुरमीत सिंह जी को (उत्तराखंड सरकार ) राज्यपाल चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन डोईवाला इकाई के सभी पदाधिकारी
कैप्टन भगत सिंह राणा ब्लॉक अध्यक्ष एवं राज्य सैनिक परिषद.
कैप्टन आनंद सिंह राणा
उपाध्यक्ष डोईवाला.
कैप्टन कुशान सिंह रावत संरक्षक डोईवाला.
सूबेदार मेजर दीनदयाल तिवारी कोषाध्यक्ष.
सूबेदार दीवान सिंह रावत महासचिव डोईवाला.
कमांडो विनोद कुमार संरक्षक ब्लॉक डोईवाला एवं संचालक मिलट्री इक्विपमेंट माजरी ग्रांट.
सैन सिंह पवार. राजेंद्र खत्री. कैप्टन हरेंद्र सिंह रावत.
प्रशांत रावत. विक्रम भंडारी. भुनेश्वर चौहान .
पी एन सेमवाल . वीपी शर्मा. धर्मेंद्र सिंह रावत . प्रदीप कैंतुरा. दीपक कुमार मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.