राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी।

 

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों समेत मैदानी जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है जहां एक और पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं मैदानी जिलों में भी आफत की बारिश बरस रही है। क्रम में उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून जिले के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दोपहर से ही देहरादून के तमाम हिस्सों में भारी बारिश देखा जा रहा है इसी क्रम में मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून जिले के एक क्षेत्र रायपुर में सबसे अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अगले 2 से 3 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है। यही नहीं, 100 से 150 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है इसके साथ ही रिस्पाना नदी और सॉन्ग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया गया है। इसी के साथ ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को भी अलर्ट रहने निर्देश दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.