भविष्य बदरी में 101 रुपये की दक्षिणा के बाद बोली महिला – “अब भगवान ही मालिक”, जली कार में मिला कंकाल; हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में नया मोड़
गोपेश्वर चमोली जिले के सुभाई भविष्य बदरी मोटर मार्ग पर चांचडी गांव के पास एक जली हुई कार में महिला का कंकाल मिलने के मामले में पुलिस को जांच के दौरान नया सुराग मिला है। यह मामला अब आत्महत्या और हत्या के बीच उलझता नजर आ रहा है, और जांच कई राज्यों तक फैली हुई है।
101 रुपये की दक्षिणा और आखिरी शब्द
घटना वाले दिन मृतका और उसका भाई संतोष कुमार सेनापति भविष्य बदरी मंदिर पहुंचे थे। वहां उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पुजारी को 101 रुपये गूगल पे से दक्षिणा दी थी। महिला ने दक्षिणा देने के बाद कहा, “अब आगे भगवान ही मालिक हैं।”
सीट बेल्ट और बैंक खातों से मिले संकेत
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका ने कार में सीट बेल्ट पहनी हुई थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह वाहन में मौजूद थी और कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित घटना हो सकती है। पुलिस ने मृतका और उसके लापता भाई के बैंक खातों की जांच की, जिनमें नाममात्र की ही धनराशि पाई गई।
जहर की शीशी और आत्महत्या की आशंका
मौके से जहर की एक खाली शीशी भी बरामद हुई है। जांच में संभावना जताई जा रही है कि भाई-बहन ने आर्थिक तंगी के चलते जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हो। इसके बाद कार में आग लगाई गई। यह भी आशंका है कि भाई ने बहन की मौत के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली हो।
तीन राज्यों में जांच, जंगलों में सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि इस मामले में बेंगलुरु, ओडिशा, विशाखापट्टनम, हरिद्वार और जोशीमठ में जांच की गई है। साथ ही घटनास्थल के पास के जंगलों और चट्टानों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, अब तक संतोष कुमार सेनापति का कोई सुराग नहीं मिला है।
मामले में अभी भी कई सवाल अनुत्तरित
जांच अभी भी जारी है और पुलिस आत्महत्या, हत्या और सुनियोजित साजिश के पहलुओं पर गंभीरता से काम कर रही है। इस रहस्यमय मामले ने स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है।