चमोली BJP अध्यक्ष पर युवक ने सरकारी नौकरी के लिए रुपए लेने का लगाया आरोप, पड़ताल में जुटी पुलिस

चमोली BJP अध्यक्ष पर नौकरी लगवाने के लिए कथित रूप से ₹1 लाख लेने का आरोप लगा है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है.

चमोली: भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष पर गांव कनखुल मल्ला के एक व्यक्ति ने सरकारी नौकरी लगाने के एवज में रुपए लेने का कथित आरोप लगाया है. युवक का सोशिल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है. उक्त व्यक्ति ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी है. वहीं, मामले को लेकर जिले में राजनीति पारा भी चढ़ गया है.

सरकारी नौकरी के नाम पर रुपए लेने का आरोप: कनखुल मल्ला के राकेश सिंह बिष्ट ने 11 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह पीआरडी के तहत आरडब्लूडी में सेवक है. भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का गांव कनखुल है और दोनों गांव आसपास हैं. जिससे जिलाध्यक्ष के परिवार से उनके पारिवारिक ताल्लुकात हैं. इन्ही संबंधों के चलते परिजनों और खुद उसने भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी से सरकारी नौकरी लगाने का निवेदन किया

 

भाजपा जिलाध्यक्ष पर धमकाने का भी आरोप: जिस पर जिलाध्यक्ष ने उनसे सरकारी नौकरी लगाने के लिए साहब को एक लाख रुपए देने की बात कही. जिस पर उन्होंने एक लाख रुपए की व्यवस्था कर जिलाध्यक्ष को दे दिए. वहीं, जब लंबे समय बाद भी उसकी सरकारी नौकरी नहीं लगी तो, उन्होंने इस बात को किसी और को बताई और किसी ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिस पर 11 अक्टूबर को पाड़ली पीपल के पेड़ के पास जिलाध्यक्ष और उनके अन्य साथियों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने और धमकाने का आरोप युवक द्वारा लगाया गया है.

साजिश के तहत वीडियो बनाई गई है, ऐसा कोई मामला नहीं है. मैंने आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में वायरल वीडियो और आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी


मेरे संज्ञान में यह मामला आया हैं. इस पर जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी सत्यता सामने आएंगी उसी के अनुरूप वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. सर्वेश पंवार,पुलिस अधीक्षक चमोली

Leave A Reply

Your email address will not be published.