फैक्ट्री का पूर्व कर्मचारी निकला 15 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड, सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार।सिडकुल क्षेत्र में फैक्ट्री से हुई नकबजनी की बड़ी वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह रही कि चोरी को अंजाम देने वाला कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि उसी फैक्ट्री का पूर्व कर्मचारी निकला। आरोपी ने फैक्ट्री से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की कीमती मशीनरी चोरी कर नए साल का जश्न मनाया, लेकिन सिडकुल पुलिस ने उसकी खुशियों पर जल्दी ही विराम लगा दिया।

एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 जनवरी 2026 को शिव विहार कॉलोनी, बहादराबाद निवासी राहुल चौहान ने थाना सिडकुल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके फार्म का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा कीमती मशीनें चोरी कर ली गई हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले। जांच में सामने आया कि चोरी की पूरी साजिश फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी नीरज ने रची थी। आरोपी को फैक्ट्री के लेआउट, मशीनों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी।

इसी जानकारी का फायदा उठाकर आरोपी ने मजदूरों को काम पर लगाया और ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से मशीनरी फैक्ट्री से बाहर निकलवा ली। चोरी के बाद आरोपी नए साल का जश्न मनाने में जुट गया।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईटीसी पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पूरी मशीनरी और वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर ली गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद मशीनरी की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने में किसी अन्य व्यक्ति की मदद तो नहीं ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html