इंडोनेशिया में आए भीषण भूकंप पर पीएम मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली। इंडोनेशिया में आए भीषण भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि इंडोनेशिया में भूकंप से जान-माल के नुकसान से दुखी हूं। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इंडोनेशिया के जावा में भयंकर भूकंप के कारण हुई लोगों की मौत पर दुख जताया। इंडोनेशिया के घनी आबादी वाले मुख्य द्वीप जावा में भूकंप के कारण कई मकान ध्वस्त हो गये, कम से कम 162 लोगों की मौत हो गई तथा सैंकड़ों अन्य घायल हो गए।