श्री राधे कुंज विहारी मंदिर “गौडीय मठ” रामनगर डाण्डा, थानों में श्रीमद्भागवत कथा काप्रारंभ

डोईवाला
संजय राठौर
श्री राधे कुंज विहारी मंदिर “गौडीय मठ” रामनगर डाण्डा, थानों में श्रीमद्भागवत कथा काप्रारंभ

श्री राधे कुंज विहारी मंदिर “गौडीय मठ” थानों में आज (23 फरवरी) से श्रीमद्भागवत कथा भक्ति संगीत के साथ शुभारंभ हुआ। कथा वाचक”त्रिदण्डि स्वामी भक्ति प्रसाद त्रिविक्रम महाराज जी” द्वारा बताया गया कि संसार में श्रीकृष्ण भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ है, श्रीमद्भागवत में भगवान श्रीकृष्ण व्यवहार की लीला करते है, भगवान गोपियों के हाथ से खाना खाते हैं , राजा बनते हैं, पिता बनते हैं।
कथा वाचक कहते हैं कि बिना गुरू के भगवत दर्शन नहीं हो सकते हैं

मुकुल वर्मा अपनी स्वर्गवासी माता की आत्मा की शान्ति के लिए अपने परिवार के साथ 7 (सात) दिन के लिए श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से रामनगर डाण्डा थानों पहुँचे हैं
कथा का श्रवण करने के लिए थानों, भोगपुर, भानियावाला, जौली ग्रांट, देहरादून से अनेकों भक्त रामनगर डाण्डा थानों पहुँचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.