15 अगस्त के कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा जरूरी
मुख्य सचिव संधू ने जारी किये निर्देश, 15 अगस्त के कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन होगा जरुरी
उत्तराखंड़ देहरादून: के मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्वतंत्रता दिवस में होने वाले कार्यक्रमों के लिए जरूरी दिशा, निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप देने के लिए अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए है..।
मुख्य सचिव एसएस संधू उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन होगा..। देहरादून के परेड मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी इस वर्ष नहीं होगी। NCC परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन भी नहीं होंगे। स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने वालों का अनिवार्य रूप से RTPCR टेस्ट कराया जाएगा। इतना ही नहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम देहरादून परेड मैदान में होगा। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अगस्त को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
अगस्त को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
15 अगस्त के कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन होगा जरुरी
मुख्य सचिव संधू ने जारी किये निर्देश