सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा) की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, 25 जनवरी 2026 को होगा एग्जाम
देहरादून। सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इन पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित प्रतियोगी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा रविवार, 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
एक ही पाली में होगी परीक्षा
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) पद के लिए लिखित परीक्षा एक ही पाली में संपन्न कराई जाएगी।
-
परीक्षा तिथि: 25 जनवरी 2026 (रविवार)
-
परीक्षा समय: प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
128 पदों पर होनी है भर्ती
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए 12 सितंबर 2025 को विज्ञापन जारी किया था।
इस प्रक्रिया के तहत कुल 128 रिक्त पदों पर सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) की नियुक्ति की जानी है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है और परीक्षा तिथि को लेकर लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।
19 जनवरी से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
आयोग की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अभ्यर्थी 19 जनवरी 2026 से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
www.sssc.uk.gov.in
पर जाकर लॉगिन करना होगा।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि—
-
प्रवेश पत्र समय रहते डाउनलोड कर लें
-
परीक्षा केंद्र, समय और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
-
परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएं
-
निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो