मकर संक्रांति स्नान पर्व आज, हरिद्वार मेला क्षेत्र आठ जोन व 22 सेक्टरों में विभाजित; सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हरिद्वार। मकर संक्रांति 2026 के पावन स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को आठ जोन और 22 सेक्टरों में विभाजित कर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्नान पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है।
साल के पहले बड़े स्नान पर्व पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात प्रबंधन को भी विशेष रूप से मजबूत किया गया है।
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस बल की ब्रीफिंग
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्नान पर्व की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा, सजगता और कर्मठता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा—
“हर पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। थोड़ी सी भी लापरवाही से समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी दृढ़ता और संयम के साथ करें।”
घाटों और मंदिरों पर विशेष सतर्कता
मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर मार्गों पर तैनात ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु कतारबद्ध होकर ही आगे बढ़ें। भीड़ का दबाव बढ़ने की स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
महिला घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। यहां भीड़ अधिक रहने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसके साथ ही जल पुलिस, गोताखोर और आपदा राहत टीमें लगातार घाटों पर मौजूद रहेंगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
यातायात और आपात सेवाएं अलर्ट मोड पर
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है और वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की गई है।
स्नान पर्व में तैनात पुलिस बल
मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान—
-
8 पुलिस उपाधीक्षक
-
12 निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष
-
87 उपनिरीक्षक
-
अपर उपनिरीक्षक व महिला उपनिरीक्षक
-
131 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल
-
382 हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु
-
45 महिला कांस्टेबल
-
3 यातायात निरीक्षक
-
18 यातायात उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक
-
42 यातायात हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल
-
5 कंपनी व 1 प्लाटून पीएसी
-
2 टीम बम निरोधक दस्ता, 1 टीम एटीएस
-
16 कर्मी जल पुलिस व गोताखोर
-
16 कर्मी अभिसूचना इकाई
-
2 फायर टेंडर मय उपकरण