Uttarakhand: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत बने दादा, अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति और कला जगत से जुड़ी एक सुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रविवार को दादा बन गए। उनकी पुत्रवधू और जानी-मानी अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने देहरादून के अरिहंत अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार मां और दोनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस खुशखबरी के बाद रावत परिवार में उत्सव जैसा माहौल है।

अस्पताल पहुंचकर बच्चों को दिया आशीर्वाद

जुड़वा बच्चों के जन्म की सूचना मिलते ही हरक सिंह रावत रविवार सुबह अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी और पुत्र तुषित रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने अपनी पुत्रवधू का हालचाल जाना और नवजात बच्चों को गोद में लेकर आशीर्वाद दिया।

परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद रावत परिवार में इस तरह की खुशी आई है, जिससे सभी बेहद उत्साहित हैं।

सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

हरक सिंह रावत ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा—

“दोनों आशीर्वादों (ट्विन्स) का आगमन हुआ है।”

इसके साथ ही उन्होंने अपनी पुत्रवधू अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं और बेटे तुषित रावत को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बधाइयों का लगा तांता

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। राजनीति, फिल्म जगत और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने देर शाम तक हरक सिंह रावत और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। समर्थकों और शुभचिंतकों ने नवजात बच्चों के स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राजनीति और कला जगत का संगम

अनुकृति गुसाईं उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री हैं और उन्होंने फिल्मों व अन्य प्रोजेक्ट्स में अपनी पहचान बनाई है। वहीं हरक सिंह रावत प्रदेश की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। ऐसे में यह खुशी का अवसर राजनीति और कला जगत—दोनों के लिए खास माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html