नववर्ष की पूर्व रात्रि पर ग्राउंड जीरो पहुंचे डीजीपी, देहरादून-मसूरी रूट पर सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून,  नव वर्ष के स्वागत से पहले राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से डीजीपी उत्तराखंड स्वयं फील्ड में उतरे और राजधानी देहरादून के सबसे व्यस्त मार्गों का निरीक्षण किया। ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक प्रबंधन, पर्यटक सुरक्षा और रात्री गश्त की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।

नववर्ष की पूर्व रात्रि के दौरान बड़े स्तर पर पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए देहरादून, मसूरी और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने एसएसपी देहरादून सहित मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमी न रहने पाए और भीड़ नियंत्रण से लेकर यातायात प्रबंधन तक सभी मोर्चों पर चाक-चौबंद प्लान लागू रहे।

पुलिस कर्मियों को संयमित व्यवहार और सहायता को प्राथमिकता देने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों से बातचीत की, उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि:

  • पर्यटकों के प्रति व्यवहार संयमित, सहयोगात्मक एवं जिम्मेदाराना रहे।

  • सहायता मांगने वाले हर व्यक्ति को तुरंत रिस्पॉन्स दिया जाए।

  • सुरक्षा जांच के दौरान अनावश्यक सख्ती या असुविधा न हो, लेकिन नियमों का अनुपालन जरूर कराया जाए।

उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस टीम के साथ सूक्ष्म जलपान (लघु अल्पाहार) भी किया और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।

पर्यटकों की भीड़ के मद्देनज़र विशेष प्रबंध

नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों के देहरादून, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने:

  • भीड़भाड़ वाले चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती

  • ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग प्रबंधन

  • पर्वतीय मार्गों पर विशेष मोबाइल पेट्रोलिंग

  • होटल, मॉल, कैफे और पिकनिक स्पॉट्स पर निगरानी

जैसी व्यवस्थाएँ लागू की हैं।

प्रदेशवासियों और पर्यटकों को संदेश

डीजीपी ने फील्ड विजिट के दौरान प्रदेशवासियों और प्रदेश में आए पर्यटकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से उत्सव मनाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html