देहरादून में दो बांग्लादेशी महिलाएँ पकड़ी गईं – फर्जी नाम से आधार-पैन बनवाकर की थी शादी, ऑपरेशन कालनेमि में कार्रवाई तेज

देहरादून: राजधानी में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है। इनमें से एक महिला ने कोविड महामारी के दौरान अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार की थी और फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में शादी तक कर ली थी। पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी महिला को नियमों के तहत बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।

फर्जी पहचान बनाकर रह रही थी देहरादून में

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला बबली खातून नाम से बांग्लादेश में रहती थी और कोविड अवधि में गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर भारत में घुस आई थी। देहरादून पहुंचने के बाद उसने अपना नाम बदलकर भूमि शर्मा कर लिया और—

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • अन्य पहचान पत्र

जैसे दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवा लिए। यही नहीं, स्थानीय स्तर पर खुद को पूरी तरह भारतीय साबित करने के लिए उसने देहरादून में एक हिंदू युवक से विवाह भी कर लिया।

पुलिस ने बताया कि महिला के पास मिले सभी दस्तावेज नकली पाए गए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में शामिल लोगों की तलाश भी जारी है और पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सकती है।

दूसरी महिला होगी डिपोर्ट

हिरासत में ली गई दूसरी बांग्लादेशी महिला वर्ष 2023 में अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई थी। वह देहरादून में मजदूरी का काम कर रही थी। चूँकि उसके पास कोई फर्जी भारतीय दस्तावेज नहीं मिले, इसलिए—

  • उसे भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार

  • आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने के बाद

  • बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत बड़ी कार्रवाई

देहरादून पुलिस अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर लगातार निगरानी रख रही है। अब तक की कार्रवाई में—

  • 17 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई

  • 8 के खिलाफ फर्जी दस्तावेज मामलों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में ऐसे और लोगों की पहचान की जा रही है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि—

  • फर्जी पहचान बनाना गंभीर अपराध है

  • दस्तावेज तैयार कराने वाले नेटवर्क पर विशेष निगरानी रखी जा रही है

  • किसी भी व्यक्ति को जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html