मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल कर्मियों के आश्रितों को सौंपे 50-50 लाख रुपये के चेक

 कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज योजना के तहत दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के परिवारों को मिला आर्थिक संबल

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उपनल (Uttarakhand Purv Sainik Kalyan Nigam Ltd.) के माध्यम से सेवारत तीन कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरांत उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए।

यह सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सहयोग से संचालित कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत दी गई है, जिसका उद्देश्य सरकारी, अर्द्धसरकारी और उपनल कर्मचारियों को बीमा एवं अन्य वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

तीन उपनल कर्मियों के परिजनों को मिला आर्थिक सहयोग

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिन कर्मियों के परिवारों को सहायता राशि सौंपी, उनमें —

  • श्री बृजेश कुमार, उपनल के माध्यम से विद्युत वितरण खंड, जसपुर में तैनात थे। उनकी जनवरी 2025 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई।

  • श्री तसलीम, जो ब्रिडकुल देहरादून में कार्यरत थे, उनका निधन नवंबर 2024 में सड़क दुर्घटना में हुआ।

  • श्री संजीव कुमार, विद्युत वितरण खंड, हरिद्वार में तैनात थे, उनकी मृत्यु फरवरी 2025 में सड़क दुर्घटना में हुई।

तीनों कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने स्वयं चेक प्रदान किए और शोक संवेदना व्यक्त की।

सरकार की पहल: कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसी भी सहायता राशि से मानव जीवन की क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, किंतु यह परिवार के लिए कठिन समय में आर्थिक संबल का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थिर कार्य वातावरण प्रदान किया जाए तथा आकस्मिक परिस्थितियों में उनके परिवारों को हर संभव सहयोग मिल सके।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने विभिन्न बैंकों के साथ एमओयू (MOU) किया है, जिसके तहत कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज योजना के माध्यम से कर्मचारियों को बीमा, दुर्घटना सहायता राशि और अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने किया पंजाब नेशनल बैंक का आभार व्यक्त

मुख्यमंत्री ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन में पंजाब नेशनल बैंक की भूमिका की सराहना की और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बैंक की यह पहल राज्य के हजारों कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस अवसर पर राज्य सरकार और उपनल से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें —
प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव मनमोहन मैनाली, मेजर जनरल (से.नि.) शम्मी सबरवाल, उपनल के एमडी जे.एन.एस. बिष्ट, तथा पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड अनुपम, डिप्टी जनरल मैनेजर अभिनंदन और एजीएम अजीत कुमार उपाध्याय शामिल थे।

धामी सरकार की संवेदनशील पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार कर्मचारियों और श्रमिकों के हितों में अनेक नवाचार कर रही है।
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कर्मचारियों को न केवल बेहतर सुविधाएं दी जाएं, बल्कि दुर्घटना या आपदा की स्थिति में उनके परिवारों को तुरंत और सम्मानजनक सहायता मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html