राहुल गांधी का इमोशनल लेटर: हरक सिंह रावत के पिता के निधन पर जताया गहरा शोक

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के पिता नारायण सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हरक सिंह रावत को एक पत्र लिखकर अपनी भावनाएं साझा कीं और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया।

राहुल गांधी ने पत्र में क्या लिखा?

राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि आपके पिता के निधन की सूचना पाकर मुझे गहरा दुख हुआ। यह समय आपके और आपके परिवार के लिए असहनीय पीड़ा लेकर आया है। परिवार के किसी सदस्य को खोना अपूरणीय क्षति होती है, और ऐसे समय में सांत्वना के शब्द अक्सर अपर्याप्त साबित होते हैं।

उन्होंने लिखा कि नारायण सिंह रावत न केवल एक यशस्वी पूर्व सैनिक थे बल्कि बेहद सरल और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनका जीवन आपके लिए हमेशा प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत रहा है। उनके दिए संस्कार और स्मृतियां जीवन भर आपको शक्ति और प्रकाश देती रहेंगी।

हरक सिंह रावत ने जताया आभार

राहुल गांधी का पत्र मिलने के बाद हरक सिंह रावत ने सार्वजनिक रूप से उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिताजी के निधन पर राहुल गांधी ने जो संवेदनाएं व्यक्त कीं और जिन दयालु शब्दों से उन्होंने सांत्वना दी, उसके लिए मैं हृदय से उनका आभारी हूं। इस कठिन समय में उनका यह पत्र मेरे और मेरे परिवार के लिए संबल का कार्य करेगा।

नारायण सिंह रावत का योगदान

कुछ दिन पूर्व हरक सिंह रावत के पिता नारायण सिंह रावत का निधन हो गया था। वे पूर्व सैनिक थे और समाज में अपनी सादगी और सेवा भाव के लिए सम्मानित माने जाते थे। हरक सिंह रावत ने कई अवसरों पर कहा है कि उनके व्यक्तित्व के निर्माण में पिता के गुण, परिश्रम और अनुशासन का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उनकी अंत्येष्टि हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ संपन्न हुई। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में परिजन, स्थानीय लोग और समर्थक शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html