सीएम धामी ने दी 146.19 करोड़ की सौगात, शिक्षा, पेयजल, सड़क और कुंभ विकास योजनाओं को मिली मंजूरी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास को नई गति देने के लिए 146.19 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं में शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वच्छता और धार्मिक महत्व की कुंभ मेला परियोजनाएं शामिल हैं।
सड़क और शिक्षा क्षेत्र को मजबूती
जनपद नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए 3.81 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस कार्य से न केवल छात्रों और ग्रामीणों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्रीय आवागमन भी सुगम होगा।
पेयजल और ऊर्जा बचत पर जोर
जनपद बागेश्वर की बोड़ी धुराफाट पम्पिंग योजना के अंतर्गत पम्पों और मोटरों की रेट्रोफिटिंग हेतु ऊर्जा कुशल सेंट्रीफ्यूगल पम्प सेटों की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए 4.73 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना से जल आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व ऊर्जा बचत वाली बनाया जाएगा।
हरिद्वार में अभियोजन विभाग का नया कार्यालय
हरिद्वार जिले के रोशनाबाद में अभियोजन विभाग के जनदीय निदेशालय कार्यालय एवं सदर मालखाने के निर्माण के लिए 7.07 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से 40 प्रतिशत राशि प्रथम किस्त के रूप में जारी की जाएगी।
कुंभ मेला 2027 की तैयारियां तेज़
राज्य सरकार ने कुंभ मेला-2027 की तैयारियों को लेकर भी बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए लगभग 1 अरब 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस वित्तीय वर्ष में इसके लिए 10 करोड़ रुपये की टोकन राशि अनुपातिक रूप से जारी की जाएगी।
पेयजल एवं सोलर योजनाओं को मिली मंजूरी
पेयजल और स्वच्छता विभाग के अंतर्गत,
-
उत्तराखंड जल संस्थान की 3 योजनाएं (लागत 9.22 करोड़)
-
उत्तराखंड पेयजल निगम की 17 योजनाएं (लागत 8.36 करोड़)