आपदा सुरक्षित उत्तराखण्ड के लिए एनडीएमए हर स्तर पर देगा सहयोग: राजेंद्र सिंह
देहरादून: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) का दौरा किया। उन्होंने मानसून के दौरान राज्य में हुई क्षति, राहत कार्यों और पुनर्निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीएमए “बिल्ड बैक बेटर” की थीम पर उत्तराखण्ड को आपदा सुरक्षित राज्य बनाने के लिए हर स्तर पर सहयोग देगा।
आपदा को अवसर में बदलने की बात
राजेंद्र सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल संकट से निपटने का साधन नहीं है, बल्कि आपदा के बाद पुनर्निर्माण में टिकाऊ और पर्यावरण-संवेदनशील विकास सुनिश्चित करने का अवसर है। उन्होंने राज्य प्रशासन से कहा कि राहत और बचाव कार्यों के दौरान मिली चुनौतियों और अनुभवों का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण किया जाए ताकि भविष्य की नीति, प्रशिक्षण और तकनीकी सुधार में उनका उपयोग हो सके।
