लक्सर में नाबालिग से गैंगरेप, छत से फेंका; गांव में तनाव

लक्सर। पथरी थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल है। पीड़िता ने गांव के ही तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। आरोप है कि वारदात के बाद युवकों ने कुछ लोगों को आता देख डर के मारे उसे छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल नाबालिग को मकान के पीछे झाड़ियों में दर्द से कराहते हुए पाया गया।

मामले की जांच जारी है और गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शेखर चंद सुयाल, एसपी देहात

घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़िता घायल अवस्था में दिखाई दे रही है। ग्रामीणों और परिजनों ने चौकी पर जमकर हंगामा करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है।

पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विकासनगर में प्रेमजाल ठग गिरफ्तार
वहीं, विकासनगर में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पहचान बदल-बदलकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाता था। आरोपी इफराज अहमद, निवासी अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) वर्तमान में सेलाकुई में पढ़ाई कर रहा था। वह खुद को अमीर बताकर युवतियों से दोस्ती करता और उन्हें गुमराह करता था। पुलिस ने बताया कि ऐसे कालनेमियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और साधु-संतों के वेश में घूमने वाले ठगों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html