उत्तरकाशी लिमचीगाड में बेली ब्रिज तैयार, जल्द शुरू होगा आवागमन

उत्तरकाशी। धराली (उत्तरकाशी) में आई हालिया आपदा के दौरान कनेक्टिविटी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण लिमचीगाड पुल बह जाने से स्थानीय लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह टूट गया था। पुल के टूटने के बाद यहां से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई, जिससे आपदा प्रभावित लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने युद्धस्तर पर बेली ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू किया। पुलिस, एसडीआरएफ, इंजीनियरों और अन्य बचाव दलों ने दिन-रात अथक मेहनत कर पुल निर्माण को अंजाम तक पहुंचाया। लगातार प्रयासों के बाद अब यह पुल निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और कुछ ही घंटों में इसे आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा।

यह पुल चालू होने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य की रफ्तार तेज होगी, साथ ही स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवाजाही की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html