हल्द्वानी SSC परीक्षा में नकल की साजिश नाकाम, 9 आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। आगामी 6 अगस्त को आयोजित होने वाली एसएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल कराने की साजिश को नैनीताल पुलिस और एसओजी टीम ने समय रहते विफल कर दिया है। पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल नकल गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं, जो अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से नकल कराने की योजना बना रहे थे।

गिरोह की साजिश और डिजिटल हथकंडे

जांच में सामने आया है कि यह गिरोह परीक्षा केंद्रों में मौजूद अभ्यर्थियों को बाहरी माध्यमों से उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए डिजिटल डिवाइसेज़, मोबाइल नेटवर्क, व्हाट्सएप चैट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक तरीकों का सहारा लिया जा रहा था।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, नगदी, चेक, बच्चों के फर्जी आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा मोबाइल डेटा और वित्तीय लेनदेन की भी गहन जांच की जा रही है।

परीक्षा तंत्र को दी थी खुली चुनौती

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि यह गिरोह बेहद संगठित था और पूरे प्रदेश में परीक्षा तंत्र को चुनौती देने की तैयारी में था। परीक्षा के दौरान केंद्रों के भीतर और बाहर से जानकारी साझा कर नकल को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी।

पुलिस की सक्रियता से नकल साजिश नाकाम

पुलिस की समयबद्ध और सटीक कार्रवाई के चलते यह साजिश नाकाम रही। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है। इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं, इसकी तह तक जाने के लिए जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html