मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर चला विशेष अभियान, फर्जी बाबाओं की पहचान कर होगी सख्त कार्रवाई
‘ऑपरेशन कालनेमि’ की देहरादून में बड़ी कार्रवाई: साधु के वेश में घूम रहे 25 ढोंगियों में बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर चला विशेष अभियान, फर्जी बाबाओं की पहचान कर होगी सख्त कार्रवाई
देहरादून, 11 जुलाई 2025 | विशेष संवाददाता
उत्तराखंड सरकार द्वारा भेष बदलकर लोगों को ठगने वाले पाखंडियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’ ने दूसरे ही दिन बड़ा खुलासा कर दिया। देहरादून पुलिस ने 25 छद्मवेशधारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुरुवार को इस अभियान का शुभारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य धार्मिक वेशभूषा की आड़ में अपराध कर रहे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करना है।
फर्जी साधु के भेष में घूम रहा था बांग्लादेशी नागरिक
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को बाबा के वेश में घूमते हुए पकड़ा, जो खुद को साधु बताकर क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है और उससे एलआईयू व आईबी की टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने खुद संभाली मोर्चा, छानबीन के बाद 25 गिरफ्तार
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्वयं पहुंचकर साधु के भेष में बैठे लोगों से पूछताछ की। अधिकतर व्यक्ति न तो ज्योतिष का कोई प्रमाण दे पाए और न ही अपनी पहचान या उद्देश्यों को स्पष्ट कर सके।
इसके बाद 170 बीएनएसएस के तहत 25 ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई।
‘ऑपरेशन कालनेमि’ क्या है?
मुख्यमंत्री धामी ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि—
“जैसे रामायण काल में असुर कालनेमि साधु का वेश धरकर लोगों को भ्रमित करता था, वैसे ही आज कुछ लोग धर्म के नाम पर पाखंड फैलाकर भोले-भाले नागरिकों की आस्था से खेल रहे हैं। ऐसे छद्म साधुओं की पहचान कर, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
क्या करते हैं ये छद्म वेशधारी?
-
खुद को बाबा या ज्योतिषाचार्य बताकर महिलाओं, युवाओं से निजी समस्याओं का समाधान करने का दावा
-
वशीकरण, तंत्र-मंत्र, टोने-टोटके का झांसा देकर ठगी
-
नकली पहचान, बिना प्रमाण पत्र के धर्म का चोला
-
सामाजिक सौहार्द और धार्मिक भावनाओं का शोषण
प्रशासन का सख्त रुख, अभियान रहेगा जारी
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि—
“मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमि के तहत पूरे जिले में छद्म वेशधारियों की पहचान और गिरफ्तारियां की जाएंगी। यह अभियान तत्काल प्रभाव से जारी रहेगा।”
प्रत्येक थाने को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में भेष बदले ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच करें और जरूरत पड़ने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
🧾 फैक्ट फाइल: ऑपरेशन कालनेमि (10-11 जुलाई 2025)
विवरण | संख्या |
---|---|
गिरफ्तार फर्जी साधु | 25 |
अन्य राज्यों से पकड़े गए | 20+ |
विदेशी नागरिक (बांग्लादेशी) | 1 |
मुकदमे दर्ज | 1 (विदेशी अधिनियम के तहत) |
अभियान संचालन | देहरादून पुलिस, एसएसपी अजय सिंह |
जांच एजेंसियां | एलआईयू, आईबी |