देहरादून में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए चला विशेष चेकिंग अभियान, 79 वाहन चालान किए गए

देहरादून, 23 मई: स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ. अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), देहरादून के निर्देशन में देहरादून शहर में स्कूली वाहनों की चेकिंग हेतु एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान ईसी रोड, सुभाष रोड, सहारनपुर रोड, चकराता रोड और राजपुर रोड जैसे व्यस्त मार्गों पर प्रवर्तन दलों द्वारा संचालित किया गया।

 

अभियान के दौरान कुल चार प्रवर्तन टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने कुल 79 वाहनों का चालान किया, जिनमें 17 स्कूली वाहन और कुछ दोपहिया वाहन शामिल थे। चेकिंग के दौरान यह भी देखा गया कि कई अभिभावक अपने निजी दोपहिया वाहनों से बच्चों को स्कूल छोड़ते हुए पाए गए।

 

प्रशंसनीय बात यह रही कि कई अभिभावक अपने बच्चों को हेलमेट पहनाकर सुरक्षित रूप से दोपहिया वाहनों से स्कूल ले जाते हुए मिले। प्रवर्तन टीमों ने ऐसे जागरूक अभिभावकों की सराहना की और मौके पर उपस्थित अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

 

अभियान में अनुराधा पन्त, श्वेता रौथाण (परिवहन कर अधिकारी), श्री आनंद रतूड़ी और अरविन्द भरत (परिवहन उप निरीक्षक) भी शामिल थे। डॉ. चमोला ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा एक अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय है, जिसे ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को ओवरलोड स्कूल वाहनों में न भेजें तथा सुनिश्चित करें कि वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो और वाहन के कागजात पूरे हों। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो उसकी शिकायत परिवहन विभाग में की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6