चारधाम यात्रा : 12 दिन में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 27 लाख से ऊपर पहुंचा पंजीकरण
उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 अप्रैल से 11 मई 2025 तक 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या मौसम की चुनौतियों और दुर्गम रास्तों के बावजूद आस्था की अभूतपूर्व मिसाल पेश कर रही है।
दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या (30 अप्रैल – 11 मई 2025):
-
केदारनाथ धाम: 2.27 लाख श्रद्धालु
-
बदरीनाथ धाम: 1.17 लाख श्रद्धालु
-
गंगोत्री धाम: 94,251 श्रद्धालु
-
यमुनोत्री धाम: 1.13 लाख श्रद्धालु