चारधाम यात्रा : 12 दिन में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 27 लाख से ऊपर पहुंचा पंजीकरण

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 अप्रैल से 11 मई 2025 तक 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या मौसम की चुनौतियों और दुर्गम रास्तों के बावजूद आस्था की अभूतपूर्व मिसाल पेश कर रही है।

दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या (30 अप्रैल – 11 मई 2025):

  • केदारनाथ धाम: 2.27 लाख श्रद्धालु

  • बदरीनाथ धाम: 1.17 लाख श्रद्धालु

  • गंगोत्री धाम: 94,251 श्रद्धालु

  • यमुनोत्री धाम: 1.13 लाख श्रद्धालु

केदारनाथ में प्रतिदिन 19 से 20 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, जो इस पवित्र धाम की लोकप्रियता और श्रद्धा का प्रमाण है। यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा भी 27 लाख से ऊपर पहुंच गया है, जिससे आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ की संभावना जताई जा रही है।

मौसम की चुनौतियों के बावजूद जारी है श्रद्धालुओं का उत्साह

बारिश, बर्फबारी और खराब मौसम के कारण कई बार रास्ते बाधित होने के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। प्रशासन और स्थानीय एजेंसियों द्वारा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रशासन की अपील

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सही समय पर पंजीकरण कर यात्रा करें, मौसम की जानकारी लेते रहें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html