हरिद्वार – उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ आज अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिड़कुल क्षेत्र में प्रस्तावित नए थाना भवन का विधिपूर्वक शिलान्यास किया।
जैसे ही DGP दीपम सेठ का काफिला I.M.C. चौक पहुंचा, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सेरिमोनियल गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई।
इसके पश्चात, विधिवत पूजा-पाठ एवं अनुष्ठान के साथ प्रस्तावित सिड़कुल थाना भवन की आधारशिला रखी गई। नए थाने का निर्माण I.M.C. चौक में किया जा रहा है, जो आधुनिक आवश्यकताओं और सुरक्षा मानकों के अनुरूप होगा।
DGP दीपम सेठ ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि “सिड़कुल क्षेत्र औद्योगिक और जनसंख्या की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। यहां पर एक पूर्ण रूप से सुसज्जित और सुव्यवस्थित थाना भवन की वर्षों से मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि नया थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और वर्तमान में संचालित थाना सिड़कुल को यहां स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता और जनसेवा में तेजी आएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
क्षेत्रवासियों ने भी नए थाना भवन के शिलान्यास पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार प्रकट किया और उम्मीद जताई कि इससे कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर होगी।