इंसान के दिमाग में पहुंच गई थी सुई, मुश्किल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
डॉक्टरों के पास अक्सर जटिल ऑपरेशन केसेज आते रहते हैं। कोलकाता के एक निजी न्यूरोलॉजिकल अस्पताल के चिकित्सकों ने एक ऐसा ही जटिल ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन को अंजाम देकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई। ऑपरेशन के दौरान व्यक्ति के मस्तिष्क के पास नासिका गुहा के अंदर से एक सुई निकाली गई। इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज कोलकाता (आईएनके) के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस सर्जरी से यह सुई निकाली गई है, वह आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर या मस्तिष्क का असामान्य ट्यूमर हटाने के लिए की जाती है।
डॉक्टर ने बताया कि वह व्यक्ति नाक से खून बहने की शिकायत के साथ हमारे पास आया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। जब वह हमारे पास आया तो वह नशे में था। हमें इस बात की भी कोई जानकारी नहीं थी कि उसे चोट लगी है या किसी ने उसे मारा है। इसलिए हमने उसकी खोपड़ी का सीटी स्कैन करने का फैसला किया। इसकी रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसकी नाक से लेकर उसके मस्तिष्क तक एक सुई घुसी हुई है। नासिका गुहा के अंदर धातु की वस्तु होने के बावजूद, वह व्यक्ति ठीक था और पूरी तरह से सचेत था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सुई उसके नासिका गुहा में कैसे घुसी।