मौसम में ठंडक के साथ ही डेंगू से मिली कुछ राहत

देहरादून। मौसम में ठंडक के साथ ही डेंगू से कुछ राहत मिलती दिख रही है। बुधवार को राज्य में दस व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। यह सभी मामले हरिद्वार जनपद में आए हैं। बता दें, राज्य में अब तक डेंगू के 1829 मामले आए हैं। जिनमें करीब 70 प्रतिशत मामले देहरादून जनपद में आए हैं। यहां अब तक 1266 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा हरिद्वार में 263, पौड़ी गढ़वाल में 162, नैनीताल में 80, टिहरी गढ़वाल में 42 व ऊधमसिंहनगर में 16 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। अच्छी बात ये है कि ज्यादातर मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं।

मानसून की विदाई में हुई देरी 

जानकार मान रहे हैं कि इस बार मानसून की विदाई देर से हुई। अभी कुछ दिन पहले तक भी वर्षा व धूप का क्रम बना रहा। सड़कों, गड्ढों आदि में पानी भरा रहा। इस वजह से डेंगू के मच्छर का लार्वा तेजी से पनपा। अब तापमान में कमी आने लगी है, इसलिए डेंगू का प्रकोप कम होने लगेगा। राज्य में कोरोना के आठ नए मामले आए हैं। देहरादून में पांच और हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, नौ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत रही है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 72 सक्रिय मामले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 31 सक्रिय मामले देहरादून जनपद में हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.