महाविद्यालय स्टॉफ क्लब द्वारा स्वागत-समारोह का आयोजन
आज दिनांक 26/11/2021 को शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला, देहरादून के तत्वाधान में महाविद्यालय स्टॉफ क्लब द्वारा स्वागत-समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन में उन सभी नवागंतुक प्रोफेसर का परिचय दिया गया।
आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य, डॉ डी सी नैनवाल ने सभी नए प्रोफेसर्स का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विभागों में नए प्रोफेसर्स का आना अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए प्रोफेसर्स के आने के बाद महाविद्यालय के कई सारे लंबित कार्य, चुनौतियों आदि को सफलतापूर्वक हल कर लिया जाएगा।
जिन प्रोफेसर्स का स्वागत हुआ उनमें डॉ सुषमा गुप्ता, डॉ सतीश पंत, डॉ सुजाता, डॉ प्रीत पाल सिंह, डॉ त्रिभुवन खाली, डॉ आराधना भंडारी, डॉ किरन जोशी, डॉ उषा रानी नेगी हैं। सभी शिक्षकों ने महाविद्यालय-परिवार में सम्मिलित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य एवं प्रोफेसर्स को धन्यवाद दिया। डॉ डी एन तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
स्टॉफ क्लब की सचिव डॉ राखी पंचोला ने स्वागत-समारोह का सफल संचालन किया। स्टॉफ-क्लब के सदस्यों डॉ पल्लवी मिश्रा ने नवागंतुक प्रोफेसर्स का परिचय और डॉ नूर हसन ने धन्यवाद-ज्ञापन किया।
आयोजन में डॉ डी एन तिवारी, डॉ रवि रावत, डॉ डी पी सिंह,डॉ नवीन कुमार नैथानी, डॉ प्रमोद पंत, डॉ वंदना गौड़,डॉ नीलू कुमारी, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ पूनम पांडेय, डॉ सुनीता रावत, डॉ प्रतिभा बलूनी, डॉ प्रियंका,डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ अनिल भट्ट, डॉ नूर हसन उपस्थित रहे।