महाविद्यालय डोईवाला एवं देवभूमि विचार मंच उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला एवं देवभूमि विचार मंच उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। अद्वैत आश्रम लोहाघाट के अध्यक्ष परम पूजनीय स्वामी शुद्धि दानंद जी इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के आध्यात्मिक जागरण एवं विश्व में भारतीयता की प्रतिष्ठा की स्थापना पर सूक्ष्मता वा विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी उत्तराखंड की यात्राओं का उल्लेख किया । उनसे पूर्व प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालनजिला संयोजक चंपावत डॉक्टर प्रकाश लखेड़ा प्राध्यापक स्वामी विवेकानंद पी जी कॉलेज लोहाघाट द्वारा किया गया।अतिथियों का धन्यवाद राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी तथा देवभूमि विचार मंच की प्रांत संयोजक डॉक्टर अंजली वर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्र संयोजक भगवती प्रसाद राघव जी प्राचार्य पी जी कॉलेज गोपेश्वर, देवभूमि विचार मंच से डॉक्टर रवि जोशी प्रांत सह संयोजक,प्रो डॉक्टर कंचन लता सिन्हा, डॉक्टर हरीश जोशी, डॉक्टर प्रीतपाल सिंह, डॉक्टर दीपा शर्मा,डॉक्टर रवि गोस्वामी,प्रो एच सी पुरोहित, डॉक्टर पृथ्वी काला , डॉक्टर राजेश पालीवाल,प्रो सोनू दिवेदी, डॉक्टर रवि दीक्षित,डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी, भास्कर द्विवेदी,, एकता त्रिपाठी,सृष्टि वर्मा,डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर संगीता रावत, सुलोचना, सागर सिंह, अंकित तिवारी, सोनाली कोठियाल,डाइट बागेश्वर के प्रशिक्षु गण, देवभूमि विचार मंच के पदाधिकारी गण, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी,उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.