महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर मनाई जयंती
डोईवाला
संजय राठौर
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर मनाई जयंती
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पर व जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दूधली में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों की उपस्थिति में स्वच्छता व मतदान की शपथ दिलायी गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करण वोरा ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संबोधित करते हुए सरकार की 1 रुपये में पानी के कनेक्शन व सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाये जनता को इसका लाभ मिल रहा है
अध्यक्षता प्रधान श्याम सिंह ने और संचालन ललित पंत जी ने किया कार्यक्रम मे पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कमल थापा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूर्णचन्द असवाल, उपप्रधान प्रेमा पाण्डे, युवक मंगल दल अध्यक्ष अजय रावत, महिला मोर्चा अध्यक्षा प्रीति जोशी, बीएलओ शूशीला राई व सूमनलता, वार्ड सदस्य प्रदीप थापा,नवीन पाण्डे, अमर्ता शाही, विनिता पन्त, दया, जोशी, मुकेश कोहली, गूरदीप, राजेश गूरूग, आरती जोशी, जगमोहन रावत, काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे i