फीफा वल्र्ड कप में करारी हार के बाद बेल्जियम में दंगे, वाहनों में आगजनी- कई लोग हिरासत में
दोहा। बीते 20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में बीते दिन मोरक्को और बेल्जियम के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया। इस मुकाबले के बाद से ही बेल्जियम और नीदरलैंड के कई शहरों में दंगे भडक़ उठे। इस मुकाबले में बेल्जियम की करारी हार से फुटबॉल प्रशंसक भडक़ उठे और उन्होंने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी और हिंसा को बढ़ता देख सुरक्षा बलों ने काफी मशक्कत के बाद मोर्चा संभालते हुए माहौल शांत कराया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिंसा में शामिल दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। दोबारा माहोल न बिगड़ जाए इसके लिए एतिहातन संबंधित क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। पुलिस शरारती तत्वों में नजरें बनाए हुए है। कहा ये भी जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।