घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, गैस की किल्लत से जल्द मिलेगा छुटकारा
देहरादून। घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अगले साल मार्च तक उत्तराखंड को एक और गैस रिफिलिंग प्लांट मिलने जा रहा है। औद्योगिक नगरी सितारगंज के सिडकुल फेज टू में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) रिफिलिंग प्लांट बना रहा है। रिफिलिंग प्लांट शुरू होने से प्रदेश में लोगों को घरेलू गैस सिलिंडर की किल्लत नहीं होगी। इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने बताया कि 1.60 करोड़ की लागत से सितारगंज में गैस रिफिलिंग प्लांट बनाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। मेजर कार्य अगले साल मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे।
हर माह 10 लाख सिलिंडरों में होगी गैस रिफिलिंग की सुविधा