गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
गुजरात। गुजरात विधानसभा के लिए भाजपा की पहली सूची जारी हो गई हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया से चुनाव लड़ेंगे। गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी । क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को भाजपा ने जामनगर नॉर्थ से दिया टिकट है। वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि बीते बुधवार को ही भाजपा की मैराथन बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया गया। भाजपा ने 182 विधानसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है।
भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट
विधानसभा उम्मीदवार
घाटलोडिया भूपेंद्र पटेल
अब्दास प्रद्युम्न सिंह जडेजा
आधार शिला रखना अनिरुद्ध दवे
भुज केशवलाल पटेल
अंजार त्रिकम छंगा
गांधीधाम मालती माहेश्वरी
रैपर वीरेंद्र सिंह जडेजा
दसदा पुरुषोत्तम परमार
लिम्बडी किरीट सिंह राणा
विवाह जिजनाबेन पंड्या
चोटिला शामजी चौहान
विकार प्रकाश वरमोरा
मोरबी कांतिलाल अमृतिया
टंकारा दुर्भजी वेधरिया
वांकानेर जितेंद्र सोमानी
राजकोट पूर्व उदय कांगड़
राजकोट पश्चिम डॉ. दर्शिता शाह
राजकोट दक्षिण रमेश तिलला
जसदानी कुंवरजी बावलिया
गोंडाली गीताबा जडेजा
कलावडी मेघजी चावड़ा
जामनगर ग्रामीण राघवजी पटेल
जामनगर ग्रामीण रिवाबा जडेजा
द्वारका पबुभा मानेकी
पोरबंदरी बाबू बोखिरिया
इंसानियत जवाहर चावड़ा
ध्यान से हर्षद रिबाडिया
तलाल भगवान बराडी
अमरेलिक कौशिक वेकारिया
छड़ी जनक तलाविया
सावरकुंडला महेश काशवाला
राजुला हीरा सोलंकी
महुवा शिवभाई गोहिली
तालाब गौतम चौहान
गरियाधारी केशुभाई नाकरानी
भावनगर वेस्ट जीतू वघानी
भावनगर ग्रामीण परसोत्तम सोलंकी
टिप्पणी दर्शन देशमुख
जंबुसारी देवकिशोर साधु
जेतपुर जयेश राडाडिया
ऊना कालाभाई राठौर
मांग गणपत वसाव
भाजपा बैठक के दौरान सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकार्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत लगा रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए। राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं।