ऋषिकेश कांग्रेस का मंथन, दिक्कत नेताओं की शिरकत
ऋषिकेश कांग्रेस का मंथन, दिक्कत नेताओं की शिरकत
एंकर : ऋषिकेश में कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर शुरू हो चुका है। मंथन शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित तमाम कांग्रेसी नेता भाग ले रहे हैं। विचार मंथन की शुरुआत के साथ कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत का शंखनाद कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 3 दिवसीय विचार मंथन शिविर में पार्टी के विभिन्न समितियों के सदस्य मिलकर विचार मंथन करेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकेंगे।