अंकिता हत्याकांड : एसआईईटी जांच से संतुष्ठ नहीं माता-पिता, हाईकोर्ट से की सीबीआई जांच की मांग

अंकिता हत्याकांड : एसआईईटी जांच से संतुष्ठ नहीं माता-पिता, हाईकोर्ट से की सीबीआई जांच की मांग
प्रदेश को झकझोर देने वाले अंकिता हत्याकांड मामले में मृतक अंकिता के माता पिता ने एसआईटी जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे अंकिता के माता पिता ने मीडिया के बात करते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार आरोपियों का बचाव कर रही है। अंकिता के माता-पिता ने हाल ही में वनंतरा रिजॉर्ट से लगी हत्यारोपी पुलकित आर्य के पिता की फैक्ट्री में आग लगाने की घटना पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि जिस रिजार्ट की सुरक्षा के लिए 50 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात थे, उससे पास स्थित फैक्ट्री में बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी आग लगना संदेह पैदा करता है। उनका आरोप है कि अंकिता की हत्या के सबूत मिटाने के लिए यह आग लगाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.