थराली भारी बारिश से तबाही…नारायणबगड़ विकासखण्ड के बाजार क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य..
थराली भारी बारिश से तबाही
चमोली थराली -बीती रात हुई बारिश से नारायणबगड़ विकासखण्ड के बाजार क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इसके आसपास स्थित आवासीय मकानों में बारिश से आया मलबा घुस गया पानी के तेज बहाव के साथ आये मलबे और पत्थरों से जहां नारायणबगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी 108 सेवा को नुकसान हुआ है वहीं लोगो के घरों के अंदर तक मलबा घुस गया जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, स्थिति का जायजा लेंने के लिए तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर गयी
