चार धाम यात्रा शुरू होने और देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार के पक्ष में कायम हूं – तीरथ सिंह रावत

चार धाम यात्रा शुरू होने और देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार के पक्ष में कायम हूं – तीरथ सिंह रावत

चमोली गोपेश्वर पूर्व मुख्य मंत्री और गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा मैं ब्यक्तिगत तौर और जन प्रतिनिधि होने के बतौर इस बात पर कायम हूं कि चार धाम यात्रा खुले । हांलाकि इसके लिये कोविड नियमों के पालन की अनिवार्यता का पूरा पालन किया जाय । पूर्व मुख्य मंत्री ने यह भी कहा कि देवस्थानम बोर्ड के गठन के मुद्दे पर मैंने मुख्य मंत्री रहते हुये पुनर्विचार की बात कही थी । इस मुद्दे पर मैं अडिग हूं कि देवस्थानम बोर्ड में चारों धामों और बोर्ड में शामिल किये गये मंदिरों के हक हकूक धारियों , तीर्थ पुरोहितों के परम्परागत अधिकारों के साथ कोई छेड़ खानी नहीं होनी चाहिये ।

गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा मैं ने मुख्य मंत्री रहते हुये कुभ्म कराने का निर्णय लिया ।कुम्भ हुआ भी । पर कोविड की पूरी गाइड लाइन कख पालन भी हुआ । सांसद रावत ने कहा मेरे द्वारा संसद में उठाये गये थराली घाट मोटर निर्माण को एन एच में रखे जाने का शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा ।                                         आगामी विधान सभा चुनाव के मुद्दे पर पत्रकारों के सवाल पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतेगी । जिसमें मेरे संसदीय क्षेत्र की पूरी 14 सीटों पर भाजपा की जीत का बड़ा योगदान रहेगा । प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट , महावीर रावत व सांसद प्रतिनिधि राकेश डिमरी , भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी हरक सिंह नेगी आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.