देहरादून पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया

देहरादून: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब आज देहरादून पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान फूलों की वर्षा कर और माला पहनाकर उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में होंगे शामिल
बताया गया कि उदय भानु चिब सुबह करीब 8 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखंड युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश, जिला और विधानसभा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल भी रहेंगे बैठक में
इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल भी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान राज्य की युवा राजनीति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी देंगे उपस्थिति
युवा कांग्रेस की बैठक के बाद, उत्तराखंड एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक भी आयोजित की जाएगी। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचेंगे।

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, जो राज्य की राजनीति के लिए अहम साबित हो सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.