चमोली में जली हुई कार से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका तेज
कर्नाटक नंबर की कार में मिला महिला का जला शव, युवक की तलाश जारी
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक जली हुई कार से महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को कार की राख में एक मंगलसूत्र मिला, जिससे शव के महिला होने की आशंका जताई जा रही है। कार पर कर्नाटक राज्य की नंबर प्लेट लगी हुई थी, जो मामले को और रहस्यमय बना रही है।
घटना की जानकारी रविवार सुबह ज्योतिर्मठ के निकट भविष्य बदरी क्षेत्र के पास चाचड़ी गांव के कुछ ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
तीन महीने से ढाक में रह रहे थे युवक-युवती
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक युवक और युवती पिछले तीन महीने से ढाक क्षेत्र में रह रहे थे और खुद को भाई-बहन बताते थे। दोनों अक्सर एक साथ उसी कार में घूमते दिखाई देते थे। शनिवार 5 अप्रैल की रात को भी उन्हें भविष्य बदरी क्षेत्र में देखा गया था।
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज और ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी के आधार पर दो मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है, जिनके जरिए युवक और युवती की पहचान की जा रही है।
खाई में युवक की तलाश, हत्या की आशंका
जांच के दौरान पुलिस को सड़क के नीचे एक अधजली जैकेट भी मिली है, जिससे शक गहरा गया है कि युवक कहीं नीचे खाई में हो सकता है। SDRF और ड्रोन की मदद से उस क्षेत्र में युवक की तलाश जारी है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच हत्या के दृष्टिकोण से कर रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तहकीकात कर रही है।